कोरोना को लेकर फिलहाल चुनाव का समय उचित नहीं : नयन

बांका। कोरोना काल में चुनावी बिगुल बजते ही एनडीए कार्यकर्ताओं की चहलकदमी और महाजनसंपर्क अभियान के दौरान सामाजिक व शारीरिक दूरी के नियमों का खुलेआम उल्लंघन होने को लेकर चिंता प्रकट करते हुए युवा रालोसपा के प्रदेश प्रवक्ता नयन सिंह नटवर ने कहा कि इस समय चुनाव का बिगुल बजाना या उसकी तैयारी, कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने एनडीए नेताओं से सवाल करते हुए जानना चाहा है कि आखिर चुनाव करने -कराने को लेकर वह अधिक जल्दबाजी क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण काल की नजाकत को देखते हुए अभी राज्य व केंद्र सरकार को जनहित के सवाल पर लोगों की जान बचाने की दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए, जो कहीं से भी नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने इस दिशा में चुनाव आयोग को निष्पक्ष होकर विचार करने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग किसी दल या पार्टी की नहीं बल्कि मौका और देश की हालात पर विचार करता है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल में श्रावण माह का ऐतिहासिक मेला टल सकता है, जब मंदिर-मस्जिद में पूजा अर्चना का माहौल बदल सकता है तो फिर ऐसे माहौल में चुनावी बिगुल का बजना या फिर चुनाव का होना कहीं से भी न्यायसंगत या उचित नहीं है।

About Post Author

You may have missed