January 26, 2026

कोरोना के डंक से बचाने को संपतचक में जीविका दीदियां बना रही मास्क

फुलवारी शरीफ। पटना के संपत चक में अरमान जीविका संकुल संघ के माध्यम से जीविका दीदीयां लॉक डाउन में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मास्क बना रही हैं। जीविका दीदियों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया और अपने परिश्रम से आम से लेकर खास तक के लोगों तक मास्क पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। जीविका दीदी रुपाली ने बताया कि हमलोग दस दिनों से मास्क बनाकर बांट रहे हैं। इसमें वंदना, आरती, रीना, ममता, निभा सहित दस जीविका दीदी अपना योगदान दे रही हैं। मास्क बनाने का काम कछुआरा और चैनपुर में हो रहा है। मास्क बनाकर आम लोगों के साथ ही जीविका से जुड़े लोगों को दिया जा रहा है। यह छोटा सा प्रयास हमारा इसलिए है ताकि पटना में मास्क की कमी को दूर कर सकें।

You may have missed