केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि की निंदा, आमलोगों से की अपील
पटना। सीपीआईएम ने केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की निंदा की है। सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार एवं पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि पेट्रोल में बढ़ोतरी के कारण पटना शहर में बिहार परिवहन प्राधिकरण ने आॅटो का किराया में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। जिससे पटना में पढ़ाई कर रहे छात्र हो या दिनचर्या रोजगार करने वाले आम नागरिक के जीवन पर असर पड़ेगा। पेट्रोल, डीजल में बढ़ोतरी से निम्न मध्यम वर्ग जिनके पास मोटरसाइकिल हो या खेती करने वाले किसान हो, उनकी भी परेशानी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों के कारण आमलोगों के जीवन पर भारी असर पड़ेगा। वहीं रसोई गैस की सब्सिडी धीरे धीरे से घटकर 79 रुपये हो गई हैं और गैस की कीमत लगभग 800 रुपया तक पंहुच गई। आमलोगों के रहन-सहन और उनके भविष्य के प्रति सरकार जानबूझकर लापरवाही बरत रही है। पिछले कुछ सालों से सरकार इधर-उधर की बातें करके चुपके-चुपके आमलोगों से जुड़े तमाम उत्पादों में भारी बढ़ोतरी की है। उक्त नेताओं ने आमलोगों से अपील किया है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर सड़क पर उतर आंदोलन को तेज करें।


