आम जनता के जेबों पर डाका डालने का काम कर रही केंद्र-राज्य सरकार : RJD

file photo

पटना। राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार एवं युवा राजद के प्रदेश सचिव जेम्स कुमार यादव ने रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी तथा पेट्रोल एवं डीजल के दामों में भी अप्रत्याशित वृद्धि पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पेट्रोल का दाम आज 92 रुपए प्रति लीटर के करीब हो गया है, वहीं डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र व राज्य सरकार किस प्रकार आम जनता के जेबों पर डाका डालने का काम कर रही है।
इन नेताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें अगर पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी के अन्तर्गत ले आती है तो भी पेट्रोल की कीमतें 30 से 35 रुपए प्रति लीटर के दर से जनता को उपलब्ध होगी। केंद्र एवं राज्य सरकार बढ़ती हुई कीमतों पर लगाम लगाने के लिए अविलंब पेट्रोल, डीजल एवं गैस को जीएसटी के अंतर्गत लाकर जनता को राहत प्रदान करे।

About Post Author

You may have missed