किसानों को आगे करके अपनी राजनीती चमकाने पर लगे हैं विपक्षी : रामकृपाल

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ प्रखंड परिसर में किसान निधि कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सुनने और किसानों को सम्मानित करने पहुंचे भाजपा सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसे विपक्षी दलों के अस्तित्व पर संकट आ खड़ा हुआ है, जो अब किसानों को आगे करके अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। श्री यादव ने कहा कि जिन्हें किसानों की एबीसीडी नहीं मालूम, आज किसानों के पक्ष में आंदोलन करने का ढोंग करते फिर रहे हैं। जो किसान अपने खेतों में हल चलाकर पसीने से धरती से अन्न उपजा कर लोगों का पेट भर रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित करने और उनकी आय दुगुनी करने को लेकर अनेकों योजनाओं को सफलतापूर्वक चलाकर दिखा दिया है। कार्यक्रम में कई किसानों को सांसद ने सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर तरह की मदद और कृषि ऋण मुहैया कराने के लिए सरकार तैयार है।
भाजपा नगर मंडल की ओर से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर नगर मंडल ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी पहुंचे और केक काटकर व पूर्व पीएम के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर लोगों से अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। रामकृपाल ने कहा कि राष्ट्रभक्ति के लिए अटल जी की प्रेरणाएं और सुविचार सभी युवाओं के लिए सदैव पथ प्रदर्शक रहेंगी। राजनीति में वे चुनिंदा शख्सियतों में से हैं, जो दीपक की तरह उजायमान रहें। भारतीय राजनीति में उनके राष्ट्रवादी विचार, राजनैतिक शुचिता, स्वच्छ छवि और राष्ट्र सेवा हेतु समर्पित जीवन सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

About Post Author

You may have missed