बिहार चुनाव : 04 नवंबर को 6 निश्चय संवाद सभाएं करेंगे सीएम नीतीश

पटना। जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को बिहार चुनाव के तीसरे चरण के लिए 6 सभाएं करेंगे। ज्ञातव्य हो कि उक्त कार्यक्रम में ललन कुमार सर्राफ उपस्थित रहेंगे। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आहूत निश्चय संवाद सभा को संबोधित करने हेतु मुख्यमंत्री मधेपुरा से किशनगंज, अररिया एवं सहरसा के लिए उड़ान भरेंगे।
नीतीश कुमार 04 नवंबर को निश्चय संवाद की पहली सभा किशनगंज जिला के ठाकुरगंज विधानसभा में उच्च विद्यालय का मैदान, पौआखाली व दूसरी सभा कोचाधामन विधानसभा के फुलवारी धनसोना में करेंगे तो तीसरी एवं चौथी सभा अररिया जिला में अररिया विधानसभा के सुभाष स्टेडियम तथा रानीगंज विधानसभा के लालजी उच्च विद्यालय का मैदान में संपन्न होगी। वहीं पांचवी सभा सहरसा जिला में महिषी विधानसभा के उच्च विद्यालय का मैदान, नवहट्टा में संपन्न होगी। तदोपरान्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेपुरा कैम्प हैलीपैड आने के बाद सड़क मार्ग से मधेपुरा जिला में मधेपुरा विधानसभा के रासबिहारी उच्च विद्यालय का मैदान में निश्चय संवाद सभा को संबोधित करने के बाद सड़क मार्ग से ही कैम्प आवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

About Post Author

You may have missed