BIHAR : औरंगाबाद में जदयू नेता की पीट-पीटकर ली जान, जाम हटाने पहुंची पुलिस को भीड़ ने खदेड़कर पीटा

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के घटना एनएच-2 के खेमका हाइवे पर गुरुवार को 8 हथियारबंद अपराधी उतरे और जदयू नेता बैद्यनाथ चंद्रवंशी को पहले घेरा। इसके बाद एक ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और पीटने लगे। जदयू नेता को सांस टूटने तक पीटा और भाग खड़े हुए। मौके पर मौजूद मुंशी विगहा गांव के ही एक निवासी ने इस बात की सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शव को लेकर उसी हाइवे पर पहुंच गए, जहां अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था। उग्र लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात बाधित हो गई। इस घटना में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें सुदर्शन शर्मा (35 साल), प्रमोद शर्मा (28 वर्ष), कृष्णा शर्मा (36 वर्ष), राजू शर्मा, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव और रवीन्द्र यादव प्रमुख है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले गांव के ही एक युवक को कुछ लोगों ने मारने की कोशिश की थी। जदयू नेता इसी बात को लेकर युवक के परिवार के साथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे थे। इसी से हत्या के आरोपियों ने उन्हें निशाना बना लिया था। गुरुवार को उन्होंने पूरे प्लान के साथ वारदात को अंजाम दिया।
इधर, पिता की मौत से अजीत का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार को अहले सुबह बैद्यनाथ चंद्रवंशी शौच के लिए निकले थे। जैसे ही वह हाइवे किनारे खेमका मोटर गैरेज के पास पहुंचे, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें धक्का मार कर गिरा दिया और पीटने लगे। इसके बाद वह नेता को अधमरा छोड़कर वहां से फरार हो गए। वहां मुंशी विगहा गांव के ही एक निवासी मौजूद थे। अपराधियों के जाने के बाद वह इसकी सूचना परिजनों देने पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों ने बैद्यनाथ चंद्रवंशी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को लेकर हाइवे पर पहुंच गए। यहां उन्होंने लगभग दो घंटे तक हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची लेकिन हत्या के बाद ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन्हें खदेड़कर पीटा। मामला बढ़ता देख वहां एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार और एसडीपीओ अमित कुमार पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर हंगाम समाप्त कराया और जाम को खत्म करवाया।

About Post Author

You may have missed