September 18, 2025

ओमैक्स ग्रुप दे रहा बिहार के लोगों को निवेश का मौका, प्रदर्शनी आयोजित

पटना। दिल्ली का दिल ओमैक्स चौक की प्रदर्शनी रविवार को राजधानी पटना के होटल लेमन ट्री में जेनिका वेंचर्स के द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर जेनिका वेंचर्स के सीईओ अभिषेक राज ने बताया कि दिल्ली के चांदनी चौक में ओमैक्स ग्रुप का एक प्रोजेक्ट आ रहा है। पटना में प्रदर्शनी लगाए जाने का उद्देश्य यह है कि बिहार के लोगों को निवेश करने का एक मौका दिया जाय ताकि वो अपनी पूरी जिंदगी एक अच्छी-खासी आमदनी के साथ अपना जीवन बिता सके। ओमैक्स ग्रुप द्वारा पहली बार पटना के लोगों को यह अवसर प्रदान किया गया है।

 

https://youtu.be/kf6t36Wk2Nk

You may have missed