December 8, 2025

PATNA : एनएच-98 पर बालू लोड ट्रैक्टर पलटने से चालक दबा, सुरक्षित

फुलवारीशरीफ। नेशनल हाईवे 98 पर शनिवार की देर शाम अचानक बालू लोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर का चालक उसके नीचे दब गया। जिसे देखकर स्थानीय लोग दौड़े और आनन-फानन में जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को निकाला गया। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर चालक को जान बचाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि चालक का संतुलन गाड़ी पर अचानक खो गया और दुर्घटना हो गई, जिसमें नीचे दबे चालक को जल्द नहीं निकाला जाता तो उसकी जान जा सकती थी।
जानीपुर थानेदार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि नकटी भवानी के पास बालू लोड ट्रैक्टर पलट गई, जिसमें चालक ट्रैक्टर के बीच जा फंसा। लोगों के सहयोग जेसीबी मशीन द्वारा चालक को सकुशल निकाल अस्पताल ले जाया गया है।

You may have missed