फतुहा : एडीआरएम ने किया फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण, कहा- इस वर्ष हर हाल में हो जाएगा तैयार

फतुहा। गुरुवार की शाम दानापुर रेल मंडल के अपर रेल मंडल प्रबंधक बीबी गुप्ता फतुहा स्टेशन पहुंचे तथा बंद पड़े निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर के जनप्रतिनिधियों ने रेलवे फुट ओवरब्रिज के काम बंद होने तथा लगातार हो रहे हादसे पर सवाल कर उनको घेरा। इसके बाद उन्होंने बताया कि फुट ओवरब्रिज के निर्माण बंद होने के कुछ तकनीकी कारण हैं, जिसे सुलझा लिया जाएगा और दस दिन के अंदर इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस वर्ष हर हाल में आम आदमी के लिए यह फुट ओवरब्रिज तैयार हो जाएगा।

इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार, आरपीएफ प्रभारी ज्ञानेश कुमार झा, रेल थाना प्रभारी भरत राम के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों में संजय गोप, संजय कुमार उर्फ बिट्टू, सुधीर कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।