इंडियन आयल ने एम्स पटना को दिया आईसोलेशन सिस्टम निगेटिव एयर फ्लो बेड्स

फुलवारी शरीफ। एम्स पटना में आज कोविड उन्मूलन के लिए इंडियन आयल का योगदान सामाजिक दायित्व निर्वहन 2020-21 के तहत आईसोलेशन सिस्टम निगेटिव एयर फ्लो बेड्स का हैंडिंग ओवर एंड टेकिंग ओवर किया गया। इस बाबत एम्स पटना एवं इंडियन आयल कॉरपोरेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर बीते 31 मार्च को ही हस्ताक्षर किया गया था। इस सिस्टम को लगाने में इंडियन आयल द्वारा 66 लाख रूपए की सहयोग राशि एम्स पटना को प्रदान की गई। इस सिस्टम के तहत लगे आठ बेड्स को कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है। इन बेड्स की उपयोगिता कोरोना संक्रमण से बचाने में और भी कारगर साबित हो रहा है। इस अवसर पर एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने आईओसीएल के उपमहाप्रबंधक (एचआर सीएसआर बिहार स्टेट आफिस) प्रमोद रंजन का शुक्रिया अदा किया और समझौता दस्तावेज एक-दूसरे को आदान-प्रदान किया। अन्य उपस्थित लोगों में डॉ. नीरज अग्रवाल- अधिष्ठाता, डॉ. सीएम सिंह-अधीक्षक, डॉ. संजीव कुमार-विभागाध्यक्ष, सीटीवीएस एवं नोडल अधिकारी, परिमल सिन्हा- उपनिदेशक एवं प्रभारी वित्तीय सलाहकार मोहन कुमार मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed