January 26, 2026

आहर के किनारे पर सड़क निर्माण कार्य शुरू, दनियावां व फतुहा प्रखंड के कई गांव होंगे लाभान्वित

फतुहा। जल संसाधन विभाग के द्वारा आहर के किनारे सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सड़क दनियावां प्रखंड के शिवचक से होते हुए फतुहा प्रखंड के गोरी पुंदाह व बलवा गांव तक जाएगी। करीब चार किलोमीटर लंबी बनने वाली इस सड़क के निर्माण से दनियावां व फतुहा प्रखंड के कई गांव लाभान्वित होंगे। गुरुवार को विभाग के कई अधिकारियों ने इस सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए सरकार द्वारा दो करोड़ पांच लाख रुपये की आवंटन की गई है। उनके अनुसार जल जीवन हरियाली योजना को सफलीभूत करने के लिए आहर पईन जीर्णोद्धार के साथ-साथ सड़क का भी निर्माण किया जा रहा है। मौके पर विभाग के कनीय अभियंता रंधीर कुमार भी मौजूद थे।

You may have missed