खबरें फतुहा की : फतुहा टॉपर सम्मानित, अब नहीं रहा कोरोना का डर!

फतुहा टॉपर प्रशांत कुमार को किया गया सम्मानित
फतुहा। गुरुवार को मैट्रिक बोर्ड में फतुहा प्रखंड में टॉप करने वाले प्रशांत कुमार को सम्मानित किया गया। भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष शोभा देवी व महामंत्री पूनम केशरी ने किताब, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें बधाई भी दी गई। विदित हो कि प्रशांत कुमार ने बोर्ड में 456 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। प्रशांत ने अभी से अपने जीवन में अभियंता बनने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता दिनेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार, चंदन पटेल अंकित त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद थे।

अब नहीं रहा कोरोना का डर! डाकघर में खाते खुलवाने के लिए सुबह से ही लग गयी कतार
फतुहा। जैसे-जैसे लॉक डाउन का समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों में ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना का डर खत्म हो गया है। यह जानते हुए भी कि सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी लापरवाही का एक नजारा डाकघर में देखने को मिला, जहां खाता खुलवाने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार दिखी। इस कतार में न तो सोशल डिस्टेंस थी और न ही कोरोना का डर। उन्हें तो सिर्फ डाकघर के काउंटर पर पहुंचने की जल्दी थी ताकि उनका काम निपट जाए। डाकघर के बाहर धूप में भी महिलाएं कतार में खड़ी थी और अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। महिलाओं को तो पुलिस का भी डर नहीं था। डाक कर्मी भी इस लंबी कतार व भीड़ देखकर लाचार थे।

About Post Author

You may have missed