अब बिहार के सभी सदर अस्पतालों में होगा कोरोना संक्रमण की जांच का सैंपल कलेक्शन

पटना। अब बिहार के सभी जिले के सदर अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की जांच सैंपल का कलेक्शन होगा। उन्हें सैंपल देने के लिए जांच सेंटर पर आने की जरूरत नहीं होगी। लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सदर अस्पतालों में जांच कलेक्शन की प्रक्रिया आरंभ करा दी है। उक्त बातें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में आइसोलेशन बेड की संख्या 20 से बढ़ाकर 120 कर दी गई है, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। मंत्री ने बताया कि अभी तक राज्य में कुल 977 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 962 निगेटिव एवं 15 सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं।
इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. विमल कारक, डॉ. सहजानंद एवं डॉ. अमरकांत झा अमर के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री से मिल इस कठिन परिस्थिति में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों के अलावा आमजनों को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने आईएमए, बिहार स्वास्थ्य प्रशासनिक सर्विस एसोसिएशन (भासा) और अन्य संगठनों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से सभी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों से अपील की है कि सभी अपनी पूरी क्षमता के अनुसार राज्य की जनता को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं।

About Post Author

You may have missed