अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए नये तकनीक पर अनुसंधान हो रहा : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

फतुहा। गुरुवार को सुबह बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे फतुहा पहुंचे तथा स्टेशन रोड स्थित एसबी कॉम्प्लेक्स में निष्पक्ष पहल संस्था की जन सेवा क्लिनिक का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा में जो आनंद मिलता है, वह किसी और वस्तु के सेवा में नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि यह क्लिनिक भी मानव सेवा के लिए ही शुभारंभ किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर यह क्लिनिक लोगों को मुफ्त सेवा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने अपराधिक मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपराधियों को हमारे पुलिसकर्मी लगातार पकड़-पकड़कर हवालात पहुंचा रहे हैं। अब हमारे पुलिस कर्मी भी अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए नये तकनीक पर अनुसंधान कर रहे हैं। अपराधी जो कोई हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए। हर लोगों को शराब पीने से होने वाले प्रभावों को प्रैक्टिकल रुप से बताया जाना चाहिए। इसके पहले संस्था के द्वारा उनका बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने लौटने के क्रम में मां सरस्वती की आराधना भी की। इस अवसर पर एएसपी मनीष कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद, आशीष पटेल, आलोक पटेल, शिशुपाल यादव, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed