अपने साथी की हत्या से आगबबूला हुआ युवा कांग्रेस, नीतीश के सुशासन पर उठाए बड़ा सवाल

पटना। प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव की अपराधियों द्वारा हाजीपुर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर देने की घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल के साथ कई कांग्रेसजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर अपने साथी की हत्या पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए राकेश यादव को एक समर्पित कांग्रेसी कार्यकर्ता बताया। घटना के तुरंत बाद वे शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा दाह संस्कार में शामिल हुए। घटना पर गहरा दु:ख जताते हुए श्री पटेल ने कहा कि राकेश यादव एक सच्चे कांग्रेसी कार्यकर्ता व समाजसेवी थे, जिन्होंने अपने क्षेत्र में रहकर लगातार भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रखर रूप से आवाज उठा रहे थे, जिसके कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पिछले दो महीने में हाजीपुर में बैंक एटीएम लूटने से लेकर हत्या जैसी जघन्य अपराधों के कई मामले सामने आये हैं लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धर कर बैठी है। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सुशासन का नारा सिर्फ एक जुमला साबित हो रहा है।
घटना स्थल पर सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त की तथा हाजीपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने एवं अपराधियों को अविलंब गिरफ्तारी कर कठ़ोर दंड देने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से की। अपने साथी को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, उपाध्यक्ष कुमार रोहित, महासचिव गरीब दास, मुदस्सीर शम्स, मुकुल यादव, बिट्टू यादव, नदीम इमाम आदि प्रमुख थे।

About Post Author

You may have missed