December 7, 2025

अन्नदाता किसानों के साथ भेदभाव एवं दुर्भावनापूर्ण व्यवहार अनुचित : RJD

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद एवं प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें किसानों को पूंजीपतियों एवं बिचैलियों के भरोसे छोड़ने का काम किया है। देश के किसान अब सरकार के आगे नहीं बल्कि अदानी-अंबानी जैसे पूंजीपतियों के अंतर्गत काम करने वाले बिचैलियों के आगे अपने फसल को औने-पौने दामों में बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सरकार के द्वारा तय की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत ना ही गेहूं की फसल की खरीद हुई और ना ही अभी तक धान की फसल की खरीदारी शुरू की गई है। कृषि बिल का दुष्प्रभाव किसान भोगना चालू कर दिए हैं परंतु सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। इन नेताओं ने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार किसान आंदोलन को दबाने के लिए लाठीचार्ज, वाटर कैनन एवं आंसू गैस के गोले छोड़े गए, यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं अनुचित है। केंद्र एवं राज्य सरकार अविलंब इस काले कानून को समाप्त करें और जिस प्रकार पुराने तरीके से एमएसपी पर किसानों की फसल को खरीदा जाता था, उसी प्रकार खरीदने की व्यवस्था सरकार करें।

You may have missed