December 11, 2025

अगलगी पीड़ित परिवार को नहीं मिला पर्याप्त मुआवजा, सांसद ने अधिकारियों को दिए मदद के निर्देश

फुलवारी शरीफ। रामकृष्णा नगर में खटाल और कबाड़ी दुकानों में आग लगी में जहां 5 से 10 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं प्रशासन ने मात्र 25 हजार की मदद देकर सरकारी मरहम लगाने का काम किया है। इस थोड़ी से मदद से पीड़ित परिवार अभी पर्याप्त मदद की आस लगाए बैठे हैं।
वहीं राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना के पास एक खटाल और कबाड़ी दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति के नुकसान की जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने पीड़ित परिवार से मोबाइल पर बातचीत किया और सांत्वना दिलाया। सांसद ने कहा कि वे अभी दिल्ली में हैं। लॉक डाउन समाप्त होते ही पटना आकर मुलाकात करेंगे। सांसद ने अधिकारियों से बातचीत कर जल्द पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का निर्देश दिया है। सांसद ने मोबाइल पर बातचीत में बताया कि अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है। शोभा राय के बेटों के खटाल में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया और एक कबाड़ी दुकान जल गई। खटाल मालिक ने सांसद को बताया कि घटना में कई गाय जलकर मर गई है और कई जानवर झुलस भी गए हैं। खटाल मालिक से बात करने के बाद सांसद ने तत्काल सदर एसडीओ और अंचल अधिकारी को फोन कर हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है, साथ ही एक जानवर के डॉक्टर की टीम भी भेजने को कहा है, जो वहां झुलसे जानवरों का इलाज करेगी। सांसद ने बताया कि नुकसान को देखते हुए 25 हजार का चेक और नकद राशि सरकार की ओर से मुहैया कराई गई है।

You may have missed