अब तक गरीबों के राशन के लिए नहीं हुआ सरकारी व्यवस्था, स्वयंसेवी संगठनों के सहारे जल रहे हैं चूल्हे

फतुहा। इसे सरकारी उदासीनता या लापरवाही नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। सोमवार को देशव्यापी लॉक डाउन के 13वें दिन बीत जाने के बाद भी गरीबों व असहायों के बीच राशन वितरण के लिए सरकार के द्वारा अब तक व्यवस्था नहीं हो पाई है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे गरीबों के बीच असंतोष गहराता जा रहा है, उन गरीबों के सब्र के बांध अब टूटते जा रहे हैं। गरीब नीतीश सरकार को लगातार कोष रहे हैं। नतीजा यह है कि अत्यंत निर्धन व असहायों के घर के चूल्हे स्वयंसेवी संगठनो के सहारे जल रहे हैं। फतुहा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अंदर स्वयंसेवी संगठन ही उनके घरों तक लगातार कच्चे राशन सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। यहां तक की दूरदराज से पैदल आने वाले मुसाफिरों को भी निस्वार्थ भाव से भोजन करा आगे की ओर विदा कर रहे हैं। सोशल वर्कर टीम व वन स्टार क्लब पिछले सात दिनों से लगातार गरीबों के घर तक भोजन पहुंचाने का अभियान बिना थके-हारे चला रखा है। जहां वार्ड 13 के वार्ड पार्षद सोनामति देवी भी सैकड़ों गरीबों को चूल्हा जलाने में राशन देकर मदद कर रही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान भी भोजन का पैकेट गरीबों के घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed