BIHAR : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने 61 संयोजकों की दूसरी सूची जारी की

पटना। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने बिहार के कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 131 वैश्य बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित किया है। 70 विधानसभा क्षेत्रों में संयोजकों की प्रथम सूची जारी करने के बाद शेष 61 संयोजकों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
विधानसभावार बनाए गए 61 संयोजकों की क्रमवार सूची
मीनापुर-शशि गुप्ता, गया शहर- प्रदीप कुमार, जहानाबाद-दीपक कु. गुप्ता, अरवल-अमित कु. उर्फ दीपू, गोपालगंज-राजू वर्णवाल, सासाराम-सत्येंद्र साह, लालगंज- संजीव कु., महुआ-हिमाचल कु., महनार-रमेश कु. पोद्दार, मुजफ्फरपुर-चंदन कु., सिमरी बख्तियारपुर-संजीव कु. भगत, गौड़ा बौराम-रजनी महतो, दरभंगा-संजीब्या भारती, जाले-अशोक कु. गुप्ता, सहरसा-शशांक कु. विकी, नोखा-चंद्रजीत जायसवाल, उजियारपुर-राम कुमार साह, महिषी-नरेंद्र प्र. गुप्ता उर्फ पिंटू गुप्ता, मधेपुरा-प्रो. शिवनाथ साहू, बिहारीगंज-रामविलास गुप्ता, सिवान-बबलू कु. साह, महाराजगंज-हरिशंकर प्रसाद उर्फ आशीष प्र. गुप्ता, बक्सर-रतन केजरीवाल, डुमरांव-पवन गुप्ता, मधुबन-शिवनाथ प्र. केसरी, सुपौल-संतोष चौधरी, पिपरा-अरुण कु. गुप्ता, समस्तीपुर-राजू कु. राजू, संदेश-सोनू गुप्ता, वारिसनगर-प्रमोद कु. पोद्दार, कुढनी-अजय गुप्ता सरपंच, कांटी-पप्पू गुप्ता, साहिबगंज-विजय कु. पार्षद, काराकाट-बिहारी प्र. गुप्ता, दिनारा-जगनारायण साह, छपरा-सुधाकर प्रसाद, मांझी-राजकुमार गुप्ता, बनियापुर-सुमित कु. गुप्ता, मढौरा-ललन प्र. गुप्ता, विक्रम-अरुण गुप्ता, दानापुर-विजय कु. भोटी, हथुआ-मोहन जी प्रसाद चौरसिया, नोखा-बोलबम केसरी, कुम्हरार-पंकज पोद्दार, पटना साहिब-शशिकांत गुप्ता, मनेर-चंदन गुप्ता, पालीगंज-संदीप गुप्ता, बांकीपुर-रमेश प्र. गुप्ता, हाजीपुर-राहुल कश्यप, इस्लामपुर-अजीत केसरी, सिकटा-अखिलेश प्रसाद, नरकटियागंज-सुरेश जायसवाल अधि., बेतिया-शिव कुमार अधि., चनपटिया-पंकज कु. मुखिया, डेहरी-संजय प्र. गुप्ता, बड़हरा- श्रीराम प्रसाद, सुगौली-विजय जायसवाल, ढाका-रामबाबू प्रसाद, आरा-नरेश प्रसाद अधि., जगदीशपुर-मनोज कु. संस्कार और दीघा-विपिन शंकर परासर को संयोजक मनोनीत किया गया है।

About Post Author

You may have missed