December 5, 2025

PATNA : अंडा खाने गए युवक को बदमाशों ने जमकर पीटा, छीन ली चेन, अंगूठी, बाइक में की तोड़फोड़

पुलिस पर बदमाशों के खिलाफ करवाई नहीं करने का आरोप


फुलवारी शरीफ। शहर के बिड़ला कालोनी मोड़ के पास अंडा खाने गए बाइक सवार युवक अमरेंद्र कुमार को आधा दर्जन बदमाशों ने रविवार की रात बिड़ला कालोनी मोड़ के पास जमकर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी स्थानीय दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताया जा रहा है, उसके बावजूद स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप पीड़ित युवक और उसके पिता उमेश कुमार ने लगाया है। मारपीट में जख्मी युवक के चेहरे, कंधे, सिर, आंखों सहित कई जगहों पर गंभीर चोटें आई है।
घायल युवक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वह बिड़ला कालोनी मोड़ के पास अंडा खाने गया था। इसी दौरान आधा दर्जन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने वालों में स्थानीय वार्ड पार्षद का पुत्र को भी शामिल बताया। इस दौरान गले से चेन, सोने की अंगूठी छीन ले गए। इतना ही नहीं, जाते-जाते बदमाशों ने उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ित युवक के पिता उमेश प्रसाद ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ स्थानीय थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

You may have missed