December 5, 2025

पटना सिटी के युवा व्यवसायी सन्नी गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग

पटना।साथी परिषद के अध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता आलोक आजाद ने पटना के निर्दोष युवा व्यवसायी सन्नी गुप्ता की हत्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की है। आलोक आजाद ने विगत दिनों बिहार को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, डीजीपी बिहार, एसपी पटना एवं पटना डीएम को ईमेल के द्वारा पत्र भेजकर हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ साथ स्पीडी टायल कराकर सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

आलोक ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा, पचास लाख रूपये मुआवजा, शहीद सन्नी गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी तथा बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की।उन्होंने कहा की राज्य के सर्वांगीण विकास की धूरी व्यवसायी ही होते हैं, जो की बिहार में असुरक्षित हैं।आए दिन व्यापारियों पर हमले हो रहे हैं, बावजूद सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है,जो की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।उन्होंने अपराधियों की स्थानीय पुलिस से मिलिभगत की जांच कराने तथा निर्दोष लोगों को पुलिस के कारवाई से बचाने की मांग भी की।

उन्होंने कहा की कि विगत दिनों हत्यारें लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे। जिसके कारण पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया था। इसके बाद अभियुक्तगण सन्नी गुप्ता के घर में जबरदस्ती घुस गये थे।उसी समय सन्नी गुप्ता एवं परिवार के अन्य लोगों ने उन्हें घर से बाहर चले जाने को कहा था जिससे क्रोधित होकर अपराधि ने गोली चला कर हत्या कर दिया था।

You may have missed