युवा बिहार सेना लड़ेगी बिहार के सभी 243 सीटों पर,राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.राजकुमार पासवान ने किया घोषणा

पटना।बिहार में नवगठित युवा बिहार सेना आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी।आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार पासवान ने इसकी घोषणा की।उन्होंने बताया कि पूरे बिहार के भौगोलिक स्थिति को समझने के बाद उन्होंने यह समझा की बिहार में राजद- कांग्रेस की 15 वर्षों तथा जदयू-भाजपा के 15 वर्षों के सरकार ने आपस में ट्वेंटी-ट्वेंटी के खेल-खेल कर बिहार को अनपढ़ बीमार तथा बेरोजगार बना दिया है।उन्होंने कहा की बिहार के राजनेता पक्ष तथा विपक्ष में बैठकर विगत 40 वर्षों से सिर्फ राज्य को अंग्रेजों की भांति लूटने का काम कर रहे हैं।युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में आज फर्स्ट विकल्प की जरूरत है।उनकी पार्टी युवा बिहार सेना बिहार के मतदाताओं के समक्ष फर्स्ट विकल्प बनकर उतरेगी। इंजीनियर राजकुमार पासवान ने बताया कि पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य बिहार को उन्नत,समृद्ध तथा विकसित राज्य बनाना है।जहां हर हाथ को रोजगार हो तथा हर घर को रोटी मिल सके।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा बिहार सेना राज्य के सभी वर्गों सभी सभी जातियों-जनजातियों,महिलाओं एवं बच्चों को बेहतर जिंदगी देना चाहती हैं।उन्होंने कहा की बिहार को ऐसा विकसित प्रदेश बनाना है की भविष्य में अगर कोरोना वायरस जैसी आपदा आए।तो बिहार पूरे भारत की मदद कर सके,न कि खुद मदद का मोहताज हो।इस मौके पर युवा बिहार सेना के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। संवाददाता सम्मेलन के दौरान युवा बिहार सेना के नेताओं ने मजबूत आत्मविश्वास का परिचय दिया।उन्होंने कहा कि युवा बिहार सेना प्रदेश में आम जनता के दुख-दर्द दूर करने के लिए फर्स्ट विकल्प बनकर सामने आई है।
