October 2, 2023

सरकार के खिलाफ युवा राजद का प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर 25 अक्टूबर को महाधरना 

पटना: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने जारी बयान में बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर केंद्र और राज्य सरकार के युवा विरोधी नीतियों,राज्य में बढ़ते हुए अपराध,हत्या,बलात्कार,बेरोजगारी, शैक्षणिक  अराजकता,महंगाई,भ्रष्टाचार,सुपौल में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट व अमानवीय व्यवहार को लेकर युवा राजद द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर 25 अक्टूबर 2018 को एकदिवसीय महाधरना आयोजित किया जायेगा । महाधरना को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश सभी युवा राजद के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए है। श्री यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की “संविधान बचाओ न्याय यात्रा” जिस प्रकार से छात्र और युवाओं की भीड़ उमड़ रही है इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेश के छात्र और युवाओं में भारी आक्रोश है। यह आक्रोश मोदी और नीतीश सरकार को सबक सिखा कर ही दम लेगा। भाजपा-जदयू कुछ भी कर ले छात्र और नौजवान इनके बहकावे में नही आने वाला है।

About Post Author

You may have missed