दहेज प्रताडना के मामलो मे आई तेजी, एक दिन में हुये चार मामले दर्ज
रोहतास (रविन्द्र जी)। राज्य सरकार के द्वारा दहेज प्रथा को समाज की एक बडी बुराई के रूप मे लेते हुये इसे समाप्त करने को लेकर कडी कार्यवाई का विधान रखा गया है जिससे आने वाले दिनो मे इसे जड से मिटाया जा सके , पर इसका असर होता नही दिख रहा है क्योकि दहेज लोभी इसे हल्के मे ले रहे जिसका नतिजा है कि ऐसे मामलो मे हाल के दिनो मे तेजी आई है , मंगलवार को चार अलग मामलो मे दहेज प्रताडना का केश पीडिता के द्वारा महिला थाने मे दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज ने बताया कि स्थानीय सुभाष नगर मुहल्ला निवासी माण्डवी कुमारी उर्फ पुतुल कुमारी पिता स्व० जनार्दन सिंह का विवाह 16 अप्रैल 2017 को कौशल सिंह पिता मुरलीधर सिंह निवासी डालमियानगर के साथ हुआ था , विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति , ससुर , सास , गोतनी , ननद सभी के द्वारा दहेज मे चार पहिया गाडी के साथ नगद दो लाख रूपये की मॉग दहेज के रूप मे करते हुये विवाहिता के साथ बराबर गाली गलौज , मारपीट अभद्र व्यवहार किया जाने लगा और 08 जुलाई 2017 को घर से बेघर कर दिया गया इस सदमे को लडकी के पिता सहन नही कर पाये जिससे उनकी तबियत बिगडी और उनकी मृत्यु 14 अगस्त 2018 को हो गई
वही विन्दु देवी पिता प्राण सिंह निवासी न्यू डिलियॉ का विवाह मुकेश कुमार पिता जीतू सिंह चंद्रवंशी निवासी रेसनोवा ग्राम डुमराव थाना शिवसागर के साथ 01 मई 2015 को हुआ था , विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज मे पचास हजार रूपये नगद की मॉग किया जाने लगा विवाहिता के पिता लकवाग्रस्त होने के कारण पुरी तरह से असमर्थ्य थे जिस कारण विवाहिता के साथ मारपीट किया जाने लगा , इधर समय के साथ दो बेटियो के जन्म होने से विवाहिता को मारपीटकर 15 अक्टुबर 2018 को घर से निकाल दिया गया और ससुराल वापस आने पर बेटी सहित जान से मार देने की धमकी दी गई
सोनी देवी पिता स्व० मंगल पासवान निवासी ग्राम हुरका तिलौथू का विवाह 2015 मे पिंटू पासवान पिता महावीर पायवान निवासी ग्राम घिरसिड थाना नवीनगर औरंगाबाद के साथ हुआ था , पर विवाह के कुछ दिन बाद ही विवाहिता से दहेज मे पचास हजार रूपये की मॉग करते हुये मारपीट कर 15 सितम्बर 2018 को घर से निकाल दिया। वही नीतू देवी का विवाह अखिलेश सिंह निवासी सेमरीडिह थाना दिनारा के साथ हुआ था बावजुद दहेज की बात को लेकर दुसरा विवाह चॉदनी देवी के साथ चोरी छीपे दुसरा विवाह कर लिया गया , दुसरी विवाह की जानकारी विवाहिता को होने पर जब इसका विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, पुलिस सभी दर्ज मामलो की जांच कर रही है।