जमुई में छठ घाट की सफाई करने जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक को कुचला, एक की मौत

मृत युवक की फाइल फोटो

जमुई। बिहार के जमुई जिलें के सिकंदरा प्रखंड के पंचमहुआ के समीप छठ घाट की सफाई करने जा रहे दो युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मृतक की पहचान सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के पंच महुआ गांव निवासी साधु यादव का 20 वर्षीय पुत्र बाबू लाल यादव, घायल की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों युवक गुरुवार की सुबह छठ घाटों की मरम्मतीके लिए जा रहा था। तभी जैसे ही दोनों युवक सिकंदरा-नवादा मुख्य मुख्य मार्ग एनएच स्थित पंचमहुआ के समीप पहुंचा। तभी नवादा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिसमें बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो स्थानीय लोग सिकंदरा-नवादा मुख्य स्थित पंचमहुआ के सभी पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के साथ-साथ मृतक व घायल के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा एवं लछुआड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची कर जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। जबकि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल ट्रक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

You may have missed