December 18, 2025

बेतिया में पानी टंकी से युवक की लाश बरामद, पूरे इलाके में फैली सनसनी

बेतिया। बिहार के बेतिया में नरकटियागंज स्टेशन के उत्तरी छोर के पानी टंकी में एक युवक का शव लटका हुआ मिला। शव देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैली गई। लोंगो का कहना है कि हत्या कर शव को पानी टंकी में लगे लोहे से लटका दिया गया। रेल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी। जिले की नरकटियागंज में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब नरकटियागंज स्टेशन के उत्तरी छोर पर स्थित पानी टंकी के एंगल में एक युवक का शव लटका हुआ देखा गया।

शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। युवक जैकेट और नाईट पैंट पहने हुआ था। देखने में वह हट्टा कट्टा और काफी लंबा था। वही युवक के गले में जो फंदा है, वह बिस्तर की चादर का है। जिससे आत्महत्या की बात कही जा रही है। वहीं, युवक के पैर और फंदे को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर आत्महत्या की घटना दिखाने की कोशिश की गई है। युवक के शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं देखे गए।फिलहाल पुलिस मामले छानबीन कर रही है।

You may have missed