मोतिहारी : जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली; खेत जोतने को लेकर हुआ था विवाद, जांच में जुटी प्रशासन

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिलें में भूमि विवाद में गोली चली है। वही यह गोली एक व्यक्ति के हाथ में लगी है। वही घायल व्यक्ति को आनन-फानन में मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया, जहा उसका इलाज चल रहा है। वही बता दे की यह पूरी घटना बंजारिता थाना के गोखुला गांव की हैं। वही इस घटना के संबंध में गोली से घायल उपेंद्र राय ने बताया कि 10-12 वर्ष पहले गांव के ही उमाशंकर राय से 17 कट्टा दो धुर जमीन खरीदा था। जो जमीन उसके जोत में था। वही अचानक आज 20-25 की संख्या में उमाशांकर आ कर खेत जोतने लगे। जिसकी जानकारी हमे मिला हम भिबापने भाईयो के साथ खेत पर गए। तो वहा उमाशंकर खेत मेरा खेत जोत रहा था। वही जब मना किया तो उसने मेरे ऊपर गोली चला दिया। गोली से बचने के लिए खुद को बचाया तो गोली बाए हाथ में लगी। जिसके बाद वहा से मेरा भाई भी भाग कर जान बचाया। उसके बाद वहा मौजूद अन्य लोगो मुझे मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया, जहा डॉक्टर ने बताया की उपेंद्र के बाए हाथ में गोली फसी हुई हैं। जिसका ऑपरेशन चल रहा है। ऑपरेशन के बाद ही कुछ बताया जाएगा। वही इस मामले में बंजरिया थानाध्यक्ष ने बताया की सूचना मिली की जमीन जोतने के लिए गोली चली है, एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगी हैं। जिसका निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। परिजन के तरफ से आवेदन नहीं मिला है। हालाकि घटना के बाद घटना स्थल पर जा कर घटना की जांच की जा रही हैं।

About Post Author

You may have missed