बिहार : सीवान में बेखौफ अपराधियों ने युवक को कमर में मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी प्रशासन

सीवान। बिहार के सिवान जिले में महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप शनिवार की दोपहर में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वही इस घटना में घायल पीड़ित की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा गांव निवासी अगलु सिंह का 20 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह के रूप में हुई है। वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल शहर के राजेन्द्र चौक पर स्थित महाराजा रेस्टुरेंट से नीचे उत्तर रहा था। वही इसी दौरान 3 की संख्या में पहुँचे सवार नकाबपोश अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके बाद अपराधियों की गोली युवक के दाहिने कमर में जाकर लगी। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित युवक को उठाकर आनन-फानन में महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दाहिने कमर में लगी हुई है गोली
वही इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधियों की गोली युवक के दाहिने कमरे में लगी है। कमर में गोली खाके होने के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया है। वहीं इधर घटना की जानकारी मिलते ही पीएसआई अविनाश कुमार तथा डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास में CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि जिले में लगता है गोलीबारी और लूट की वारदात से स्थानीय दुकानदार व राहगीरों में भय है।

You may have missed