January 27, 2026

PATNA : फुलवारी में बदमाशों ने खदेड़ कर एक युवक को पेट में मारी गोली

  • जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया

फुलवारी शरीफ (अजीत)। नए साल के जश्न के बीच राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत कव्वाल टोली मोड़ पर शनिवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को खदेड़ कर गोली मार दी। बदमाशों द्वारा चलाई गोली युवक के पेट में जा लगी और वह खून से लथपथ तड़पने लगा। वहीं अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों के दरवाजा-खिड़कियां बंद कर दुबक गए। वहीं कुछ देर बाद जब लोग बाहर निकले तो स्थानीय इलाके का एक युवक जख्मी हालत में तड़प रहा था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, फुलवारी शरीफ के कचहरी मोहल्ला निवासी मरहूम शफीक मियां का छोटा बेटा मोहम्मद जूली कव्वाल टोली मोड़ से गुजर रहा था, तभी अपराधियों ने उसे घेर लिया। बदमाशों को देख मां. जूली भागने लगा तो उसे खदेड़ कर अपराधियों ने पकड़ा और पेट में पिस्टल सटा कर एक गोली दाग दी। गोली मारने के बाद मौके से अपराधी भाग खड़े हुए। वहीं इलाके में अफरातफरी के बीच जख्मी हालत में जूली को अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि मोहम्मद जूली हमेशा नशे में धुत रहता है। उसकी किसके साथ क्या दुश्मनी है, इसका पता नहीं चल पाया है। जूली की पत्नी के साथ भी पहले से विवाद है, जो अपने मायके मसौढ़ी में रहती है। एक बड़ा भाई और घर में वृद्ध मां है।

You may have missed