मुजफ्फरपुर बाइकर्स गैंग के गिरोह ने युवक को छीनतई के दौरान मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाइकर्स गिरोह का तांडव देखने को मिला है। यहां सुबह सुबह बाइकर्स ने एक व्यक्ति को चेन छीनतई के दौरान गोली मार दी। स्थानीय सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति से गले का चेन छीन रहा था उसी दौरान उसने विरोध जताया तो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होमलेस चौक वाली रोड में हुआ है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची। क्विक रिस्पांस टीम पुलिस के 112 वाली गाड़ी ने घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। जहां से परिजनों ने रेफर करा कर आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान संगीत कुमार सिंह जो मझौलिया के रहने वाले के रूप में हुई है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति को गोली लगी है उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। जल्द ही मामला क्लियर होगा।

You may have missed