November 18, 2025

PATNA : नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, धान के खेत में फेंका मिला शव

पटना। राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैनापुर बांध के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने शव को बोरे में बंद कर धान के खेत में फेंक दिया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। साथ ही शव की पहचान कराने में जुटी है। स्थानीय लोगों का आशंका है कि बदमाशों ने युवक को हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां फेंक कर फरार हो गए हैं। युवक के सिर पर गोली के निशान देखे गए हैं। घटना के बाद आसपास के गांवों में सनसनी फैल हुई है। इधर, नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान ने बताया कि पुलिस मृतक का पहचान करने में जुटी है।

You may have missed