September 16, 2025

खगड़िया : चार बच्चे की मां से युवक ने किया विवाह, पंचायत में भरी मांग, दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

खगड़िया । जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के शिरोमणी टोला नयागांव के युवक ने चार बच्चे की मां से शादी कर ली है। हालांकि यह थोड़ा अचरज भरा है लेकिन घटना पूरी तरह सच है।

जोड़ावरपुर पंचायत के शिरोमणी टोला के युवक(21) का गत दो सालों से दरियापुर भेलवा के नयागांव पंचखुंट्टी की महिला(41) से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

शनिवार की देर शाम महिला के घर पर स्थानीय ग्रामीणों ने जोड़ावरपुर व दरियापुर भेलवा पंचायत के सरपंच को बुलाया। स्थानीय ग्रामीणों व सरपंच के बीच युवक और महिलाओं से पूछताछ की।

पंचों व प्रबुद्ध जनों के बीच पंचनामा बना ग्रामीणों के बीच युवक ने महिला की मांग में सिंदूर भर दिया। बता दें कि इस प्रेम विवाह में युवक व महिला दोनों अंतर जातीय हैं।

महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। पंचनामे में वर्णित तथ्यों में महिला के साथ दो बेटों को रखने तथा शेष दो अन्य बेटे दादी के पास रहने का फैसला लिया गया है। चाहे मामला जो भी हो, यह अंतरजातीय शादी जगह-जगह चर्चा का विषय बनी हुई है।

You may have missed