औरंगाबाद में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, इलाके में हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना सलैया थाना क्षेत्र के मंजहरिया पहाड़ की है, जहां गांव के ही कुछ लोगों ने शव को सबसे पहले देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान विजयनगर के भुइया बीघा टोल निवासी सुनील कुमार यादव के रूप में की गई है।
जॉब के लिए गया था गुरुग्राम
परिजनों के अनुसार, सुनील 28 अप्रैल को रोजगार की तलाश में हरियाणा के गुरुग्राम गया था। इसके एक दिन पहले यानी 27 अप्रैल को उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान मारपीट भी हुई थी, जिसमें सुनील को सिर पर चोट आई थी। इसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इस पारिवारिक तनाव के बीच सुनील नौकरी की तलाश में बाहर चला गया था।
घर लौटने की बात कही थी
सुनील के पिता दुखन यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी बेटे से बात हुई थी। उसने बताया था कि वह तबीयत ठीक नहीं होने के कारण घर लौट रहा है और वाराणसी तक पहुंच चुका है। इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह घर नहीं पहुंचा। परिजन उसके आने का इंतजार करते रहे, लेकिन शुक्रवार को शाम में खबर मिली कि उसका शव मंजहरिया पहाड़ पर एक पेड़ से लटका मिला है।
ग्रामीणों ने देखी लाश, फैली दहशत
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोग जंगल के रास्ते खजुआतिया गांव की ओर गए थे। उस समय पेड़ पर कोई शव नहीं था। लेकिन आधे घंटे बाद लौटने पर वहां शव लटका हुआ मिला। इससे यह आशंका और गहराई कि शव को बाद में वहां लटकाया गया हो सकता है। खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जुट गए।
परिजन जता रहे हत्या की आशंका
सुनील के पिता ने कहा कि उनका बेटा आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। उनका साफ आरोप है कि किसी ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की और फिर शव को पेड़ से लटका दिया गया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। उन्होंने पुलिस से मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है।
पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही सलैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन परिजनों की ओर से हत्या का संदेह जताया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए दुखद है, बल्कि ग्रामीणों में भी भय और आशंका का माहौल बना हुआ है। लोगों को अब पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे सच्चाई सामने आ सके।

You may have missed