फतुहा : खून से लथपथ युवक को पुलिस ने किया बरामद, मुजफ्फरपुर का है रहने वाला लेकिन रहस्य बरकरार

फतुहा। बुधवार को फतुहा के नत्थुपुर गांव के पास ग्रामीण पथ पर खून से लथपथ जख्मी हालत में एक 30 वर्षीय युवक को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने यह बरामदगी ग्रामीणों की सूचना पर की है। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं तथा एक हाथ जख्मी है। पुलिस ने तत्काल उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक से पुलिस द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि वह मानिक लाल साह है तथा मुजफ्फरपुर जिले के सकरा ओपी क्षेत्र का रहने वाला है। वह फतुहा कैसे पहुंचा तथा उसके साथ यह हादसा कैसे हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन शरीर में लगे खून के धब्बे सूखे हुए थे। ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ किसी ने मारपीट कर नत्थुपुर गांव के पास फेंक दिया है। हालांकि अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिस पदाधिकारी रामभरोसे सिंह ने बताया कि जख्मी युवक सकरा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। उसकी हालत कैसे हुई, उसके इलाज के बाद ही पता चल पाएगा। उनके अनुसार जब उन्होंने सकरा के एक जनप्रतिनिधि से संपर्क किया तो बताया गया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन वह फतुहा कैसे पहुंचा तथा उसके साथ यह हादसा कैसे हुआ, रहस्य बना हुआ है।
