September 14, 2025

पटनासिटी में 28 वर्षीय अज्ञात युवक का मिला शव, पहचान में जुटी पुलिस

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां पुलिस को एक युवक का अज्ञात शव मिला है। दरअसल, बिहार में  अपराधिक घटना चरम पर है। बेखौफ अपराधी हर दिन पुलिस को नई चुनौतियां दे रहे हैं। वही इसी कड़ी में आज पटना पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे की यह पूरा मामला पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर के सेक्टर नम्बर 3 का है। जहां, स्थानीय लोगों में 28 वर्षीय युवक की शव को देखकर हड़कंप मच गया। जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। वहीं इस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने शव को देख हत्या की आशंका जताई है। वही स्थानीय लोगों की मानें तो लाश को देखने से लगता है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसका ठिकाने लगा दिया है। फिलहाल युवक की पहचान नही हो पाई है।

You may have missed