September 17, 2025

पटना एम्स में इलाज के दौरान अज्ञात युवक की मौत, नहीं हो पाई पहचान

पटना, (अजीत)। राजधानी पटना के एम्स में कुछ दिनों पहले इलाज के लिए भर्ती कराए गए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर किसी बड़े वाहन से गिरकर वह जख्मी हो गया और किसी को पता नहीं चला। स्थानीय राहगीरों ने सड़क पर तड़पता हुआ देख अज्ञात शख्स को पटना एम्स में भर्ती कराया था।  इस बारे में फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष का कहना है कि 23 फरवरी की रात करीब 11:00 बजे सड़क पर गिरा हुआ जख्मी हालत में एक युवक को लोगों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया था। इसकी सूचना एम्स के तरफ से फुलवारीशरीफ थाना पुलिस को भी दी गई थी ।छानबीन में पता चला कि वह किसी वाहन से गिरकर जख्मी हो गया था। एम्स पटना में उसका उपचार हो रहा था लेकिन इमरजेंसी में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने लोगों से अपील किया है अज्ञात युवक के पहचान का प्रयास करें ताकि उसके शव को उसके परिवार वालों के पास पहुंचाया जा सके। एस एच ओ सफिर आलम ने कहा की अगर कोई उनके परिजन या उनके बारे में जानकारी मिलती है तो फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को सूचना दें।

You may have missed