January 26, 2026

पटना में पोखर में डूबने से 32 वर्ष से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

फुलवारीशरीफ। पटना के जानीपुर थाना अंतर्गत मुरादपुर गांव के पोखर में बुधवार की देर शाम एक युवक का शव देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई ।लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से जब शव को बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त मुरादपुर गांव निवासी योगेश्वर पासवान के 32 वर्षीय पुत्र राजेश पासवान के रूप में होते ही परिवार में रोना पीटना मच गया। लोगों का कहना है कि मृतक नशा करने का आदी था और लगता है कि दोस्तों के साथ नशा करने के दौरान पोखर में गिर गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। राजेश पासवान के पोखर में डूबने के बाद उसके दोस्त वहां से डर के मारे अपने अपने घर चले गए और किसी को सूचना नहीं दिए । हालांकि पोखर में राजेश पासवान के गिरने से डूबने की चर्चा गांव में होने लगी। इसके बाद लोग वहां जमा होना शुरू हो गए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जानीपुर थाना पुलिस को दी। गांव वालों ने बताया कि राजेश पासवान भी मजदूरी करता था ।उसकी एक बेटी तमन्ना कुमारी शादी योग्य हो चुकी थी ,जिसकी शादी के लिए वह परेशान रहा करता था। इसके अलावा उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी सुषमा देवी मां चिंता देवी और पिता योगेश्वर पासवान समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा ।मौके पर पहुंचे जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

You may have missed