पटना समेत राज्य के 20 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी; शेखपुरा और मुजफ्फरपुर में स्कूल हुए बंद, अभी और बढ़ेगा तापमान

पटना। बिहार के 20 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें दो जिलों में सीवियर हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। राजधानी पटना का भी अधिकतम तापमान बुधवार को 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म जिला शेखपुरा रहा। बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर बिहार में मौसम सामान्य रहेगा और 21-22 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं। इधर, बढ़ती गर्मी को देखते हुए शेखपुरा डीएम जे प्रियदर्शनी ने 1 से 8वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं मुजफ्फरपुर में भी 5वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दोनों ही जगह 20 से 22 अप्रैल तक क्लास नहीं लगेंगी। वहीं राजधानी में सभी स्कूल अब सुबह 10:45 बजे तक ही खोलने के आदेश दिए गए हैं। जबकि वैशाली-जहानाबाद में स्कूल सुबह 10.30 बजे तक लगेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी राज्य भर में लू जैसी परिस्थितियां बनी रहेगी। विभाग ने शेखपुरा और खगड़िया में सीवियर हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 18 जिलों में राजधानी पटना, सुपौल, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद कैमूर और बक्सर में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
21-22 अप्रैल को मिल सकती है राहत
मौसम विभाग ने 21 अप्रैल को पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। दूसरी तरफ 22 अप्रैल को पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।

About Post Author

You may have missed