November 20, 2025

नवादा में ऑटो के पलटने से युवक की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

नवादा। बिहार के नवादा जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। लोगों ने बतया कि एक ऑटो के पलट जाने के कारण उस पर सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के छोटकी अंबा गांव के पास की है। ऑटो पलटने से एक युवक की मौत की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। इस संबध में मृतक के परिजन तुलसी चौधरी ने बताया कि युवक ने मदारगंज से ऑटो पर सवार होकर अपने घर शाहपुर जा रहा था। तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सोफी चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

You may have missed