फुलवारीशरीफ में डेंगू की फॉगिंग बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठा युवक, कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता के बाद खत्म किया आंदोलन

फुलवारीशरीफ, अजीत। नगर परिषद चुनाव स्थगित रहने के दौरान ही शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देख फुलवारीशरीफ में रहने वाला एक युवक मोहम्मद शब्बीर अनवर नगर परिषद के सामने शहीद भगत सिंह चौक के पास अकेला ही एक दिवसीय धरना पर बैठ गया। युवक को अकेला धरना पर बैठे देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच सही ढंग से और उचित मात्रा में फागिंग नहीं कराया जा रहा है। इतना ही नहीं इस बीमारी से बचाव के लिए कोई जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और नगर परिषद में डेंगू से बचाव को लेकर कोई विशेष योजना भी नहीं है। नगर परिषद का चुनाव भी स्थगित है। जो जिम्मेदार लोग हैं वह लोग अपने चुनाव को लेकर व्यस्त है। सब लोग इसी में लगा हुआ है कि कब चुनाव होगा किसी को इसकी फिक्र नहीं है कि आम जनता डेंगू से मर रही है। वही इसकी जानकारी नगर परिषद प्रशासन को हुई तो कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ता के लिए टीम भेजा और युवक को नगर परिषद प्रशासन मनाने में सफल हो गया। नगर परिषद के तरफ से कहा गया कि डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए फागिंग करने वालों को और बढ़ाया जाएगा। अभी 4 टीम लगी हुई थी फॉगिंग करने में जिसे बढ़ाकर कर 8 टीम कर दिया गया है। इसके बाद युवक अपना धरना समाप्त कर लिया।

You may have missed