पटना में पारिवारिक तनाव के कारण युवक ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटकी मिली लाश

पटना। सिटी के चौक थाना क्षेत्र के बक्शी मैदान में सोमवार देर रात को युवक ने खुदकुशी कर ली। वह पेशे से मजदूर था। युवक के घर के कमरे के अंदर ही फंदे से लटकी उसकी लाश मिली है। घटना के वक्त घर में वह अकेले था। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रमेश कुमार शर्मा के रूप में हुई है। उसकी पत्नी बच्च के साथ मायके गई हुई थी। नालंदा के हिलसा में मायका है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। रमेश के पिता राजकुमार शर्मा और भाई गुजरात में मजदूरी करते हैं, जिसके कारण वह घर में अकेला रह रहा था। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले रमेश की मौत के पीछे पारिवारिक तनाव की बात सामने आ रही है। चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और परिजन के बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रमेश के परिवार में कुछ समय से तनाव चल रहा था, हालांकि इसका सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
