PATNA : संपतचक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाही बाग डंपिंग यार्ड में मिला युवक का शव

फुलवारीशरीफ। पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की रविवार को दिन दहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने युवक के शव को गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग कचरा डंपिंग यार्ड में फेंक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। मृत युवक की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी टुन्नू सिंह के 21 वर्षीय पुत्र ऋतिक के रूप में होते हैं परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन हॉस्पिटल पहुंचे जहां युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वाले युवक की हत्या के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। वहीं पुलिस तमाम पहलुओं पर तहकीकात करने में जुट गई है। अलावलपुर गांव वालों का कहना है कि मृतक के पिता मजदूरी करते हैं जबकि उनका बेटा आर वन लग्जरी स्टाइलिश बाइक लेकर घूमता था। उसकी संगत कुछ गलत लड़कों से हो गई थी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को दिनदहाड़े कुछ लोगों ने इलाहीबाग कचरा डंपिंग यार्ड के पास एक युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना के साथ ही इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं दूसरी जगह हत्या करने के बाद युवक के शव को यहां दिन में ही लाकर फेंक दिया गया है। मृतक युवक के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोट के गंभीर निशान देखे गए हैं।

वही गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि दिन में ही किसी अन्य जगह पर उस की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है। यह पूछे जाने पर कि प्रथम दृष्टा में युवक की मौत की कारण क्या हो सकती है गोपालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर काफी गहरी चोट के निशान हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि पीट-पीटकर हत्या के बाद उसके शव को कचरा डंपिंग यार्ड पर फेंक दिया गया है। गोपालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 21 वर्ष के आसपास प्रतीत होती है और वह सफेद शर्ट, जींस पैंट एवं जूता पहन रखा है। आपके परिवार वालों को घटना के बारे में बता दिया गया है परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है।

About Post Author

You may have missed