November 26, 2025

नालंदा : मजदूरी मांगने पर युवक की चाकू से मारकर हत्या, जानें फिर क्या हुआ

नालंदा । जिले के बिंद थाना क्षेत्र के लालूबीघा गांव में मजदूरी मांगने पर युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे, इसी दौरान परिजन पहुंच गए तो शव को छोड़कर फरार हो गए। मरने वाला दयानंद बिंद का बेटा मुकेश बिंद(32) है।

युवक के भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि उसका भाई मिथिलेश बिंद के साथ टेलीफोन का पाइप बिछाने का काम करता था। पिछले कई माह से वह उसी के साथ काम करता था। पिछले एक सप्ताह पहले वह गांव लौटा था। जब वह मजूदरी मांगने लगा तो वह टाल मटोल करने लगा।

इसी बीच उसको मजदूरी लेने के लिए गया जिले के विष्णुपद बुलाया। उसके बाद दोनों वहां से लौट रहे थे। इसी बीच मिथिलेश ने उसके परिजन को सूचना दी कि रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई है। बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर परिजन बिहारशरीफ पहुंचे तो मिथिलेश पर परिजन की नजर पड़ी तो उसने बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर शव को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर गांव चले गए।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजी गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। परिजन ने अभी लिखित शिकायत नहीं की है। लिखित शिकायत मिलने पर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

You may have missed