November 15, 2025

गया में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, चुनावी रंजिश में वारदात की आशंका, टेउसा बाजार में चलाता था जिम

गया। जिले के अतरी थाना क्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह घर से बुलाकर युवक को गोली मार दी। वह दुनीचक गांव का दयानंद कुमार उर्फ मुन्ना कुमार है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि दयानंद कुमार टेउसा बाजार में जिम चलाता था।

इसको लेकर वह प्रतिदिन सुबह जिम खोलने के लिए टेउसा बाजार जाता था। लेकिन, आज किसी का कॉल आने के बाद वह 3:30 बजे ही घर से निकल गया व सीढ़ पंचायत भवन के पास किसी ने उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

उसने किसी तरह अपने परिवार को फोन करके गोली लगने की सूचना दी। गोली लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायल युवक अपने पंचायत का भावी मुखिया प्रत्याशी था चुनाव को लेकर इस घटना को अंजाम देने आशंका जताई जा रही है।

 

You may have missed