September 17, 2025

समस्तीपुर में बैल चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ा, ग्रामीणों की पिटाई से गई जान

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जहां बैल चोरी करने आए एक युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसमें युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। ग्रामीणों के द्वारा यह कहकर उसकी पिटाई की जा रही है की वह बैल चुराने आया था।दरअसल मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब वार्ड संख्या-9 की है जहां बीते रविवार की रात सुख लाल सहनी के घर पर तीन की संख्या में पहुंचे चोर बैल चोरी कर रहे थे।

इसी दौरान गृहस्वामी और आसपास के लोगों को चोरी की भनक लग गयी। फिर सभी ने मिलकर एक चोर को पकड़ लिया वहीं दो चोर भागने में सफल रहे इसके बाद भीड़ ने उक्त चोर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

You may have missed