नवगछिया में प्यार में पागल युवक ने महिला जेई को पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार। नवगछिया में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने विद्युत विभाग के महिला जेई को मारपीट कर किया घायल। इस संबंध में नवगछिया के विद्युत आपूर्ति जेई अर्चना कुमारी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं। जेई ने नवगछिया थाना की पुलिस को बताया कि गुरूवार की शाम विद्युत कार्यलय नवगछिया से कार्य निपटा कर स्कूटी से अपने आवास जा रही थी। एसडीपीओ कार्यलय के सामने रोड पर भवानीपुर ओपी के मधुरापुर निवासी सोनू कुमार मुझे जबरदस्ती मिठाई का डब्बा देने लगे। मैंने मिठाई लेने से इंकार किया तो साइकिल से टक्कर मार कर मेरी स्कूटी को गिरा दिया। लात घूसे से मेरे साथ मारपीट किया। जिससे मैं जख्मी हो गई। मेरी अंगुठी व रूपये भी ले लिया।

जब स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। सोनू इस तरह की घटना मेरे साथ पहले भी कर चुका हैं। वह मेरे साथ मारपीट के मामले में जेल भी जा चुका हैं। वह जमानत पर बाहर निकला हुआ हैं। वह मोबाइल से मेरे नंबर बराबर फोन करता हैं। घटना की शिकायत केबाद नवगछिया थाना की पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

You may have missed