January 27, 2026

पटना सिटी में युवक ने लगाई गंगा में छलांग, मौत से मचा हडकंप

पटना। राजधानी के पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश कुमार के तौर पर हुई है। घटना लॉ कॉलेज घाट मरीन ड्राइव के पास की है। युवक के गंगा नदी में छलांग लगाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ कार्यालय को दी। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के पदाधिकारी राजेंद्र सहनी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। आनन-फानन में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकाश कपड़ा दुकान में काम करता था। गंगा नदी में वो खुद कूदा है या किसी ने गिरा दिया है। इस बारे में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed