आईपीएस शीला ईरानी से ईओयू की टीम ने की कड़ी पूछताछ, पावर के दुरुपयोग तथा आय से अधिक संपत्ति के गंभीर आरोप

पटना। प्रदेश में आईपीएस अफसरों के ऊपर भी भ्रष्टाचार तथा अन्य शिकायत से जुड़े मामलों को लेकर ईओयू तथा एसभीयू द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आईपीएस शीला ईरानी से कल के कार्यालय में कड़ी पूछताछ की गई। इसके पूर्व बिहार में आईपीएस विवेक कुमार,राकेश दुबे तथा दयाशंकर के ऊपर स्पेशल विजिलेंस आर्थिक अपराध इकाई की गाज गिर चुकी है। आईपीएस सुधीर पोरिका का पर भी कार्रवाई हुई थी लेकिन फिलहाल वह निलंबन मुक्त होकर वापस बहाल हो चुके हैं। कल गुरुवार को इओयू ने इमर्जेंसी रिस्पांस सिक्योरिटी सिस्टम (इआरएसएस) के तहत डायल-112 की एसपी शीला ईरानी से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। शीला ईरानी के खिलाफ एक शिकायत वाद के तहत न्यायालय के आदेश के मध्य नजर यह पूछताछ की कार्रवाई की गई है। दरअसल प्रोन्नति से आईपीएस बनी शीला ईरानी के खिलाफ एक व्यक्ति ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके तहत उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। उक्त व्यक्ति ने अपने याचिका में शीला रानी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी आरोप लगाया तथा इसकी समुचित जांच की मांग की थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने इस मामले की समुचित जांच इओयू से कराने का आदेश जारी किया था। उनसे एसपी रैंक के अधिकारी ने अपनी टीम के साथ कई पहलुओं से संबंधित सवाल किए।पूरी पूछताछ की प्रक्रिया बंद कमरे में की गयी। शीला इरानी पर अपने करीबी रिश्तेदार के लिए अपने पद तथा पावर के दुरुपयोग का आरोप है। याचिका दायर करने वाले व्यक्ति ने शीला ईरानी पर व्यवसाय में धोखाधड़ी करने हेतु सहयोग तथा संपत्ति पर कब्जा करने से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई है।शीला ईरानी के साथ हुई पूछताछ के बाद आईपीएस महकमें में हड़कंप मच गया है।

About Post Author

You may have missed