November 20, 2025

गांधी मैदान की सीडीए बिल्डिंग के पास मिला खून से लथपथ युवक का शव, शिनाख्त नहीं करने में जुटी पुलिस

पटना। गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित सीडीए बिल्डिंग के पास एक युवक की लाश मिली है। मंगलवार की सुबह लोगों ने सड़क किनारे खून से सनी चादर में लिपटा हुआ शव देखा। इसके बाद गांधी मैदान थाना पुलिस को सूचना दी गई। शव पूरी तरह खून से लथपथ है। वहीं, गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार के मुताबिक सीडीए बिल्डिंग के समीप दुर्गा मंदिर के सामने सुबह 6 बजे के आसपास लाश गिरे होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क किनारे खून से लथपथ स्थिति में चादर से लिपटी 40 वर्ष के आसपास एक युवक का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज में तस्वीर आने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है। युवक की हत्या कहीं और किया गया है। नए चादर में लपेट कर सड़क किनारे फेंक दिया गया है। ताकि साक्ष्य को छुपाया जा सके। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि शव को फेंका गया है या कुछ और। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद यह पता चल पाएगा कि युवक की धारदार हथियार से हत्या हुई है या गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया है।

You may have missed